फाईनेंस कमी जिससे लुटे गए रुपये

पटना : बिहार के बगहा में नगर थाना क्षेत्र के मलपुरवा टेंगराहा पुल के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1.80 लाख रुपए लूट लिए भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी मंगलवार की देर शाम पतिलार से लोन के लिए वसूली कर बगहा वापस आ रहा था, इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने नगर के मलपुरवा पुल के पास एनएच-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर कंपनी के कर्मी को हथियार दिखाकर 1.80 लाख रुपए की लूट लिया ।

इस संबंध में फाइनेंस कंपनी के कर्मी धर्मेंद्र कुमार ने नगर थाने में आवेदन देकर लूट का मामला दर्ज कराया है । नगर थानाध्यक्ष आंनद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी धर्मेंद्र कुमार के आवेदन पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है ।
उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान व धरपकड़ को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है । टीम लगातार छापेमारी कर रही है । शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा । इस घटना से एक दिन पूर्व सेंट्रल बैंक से रुपए निकाल कर ले जा रहे किसान ढेबर यादव से बोलेरो पर सवार अज्ञात अपराधियों ने पचास हजार रुपए की चौतरवा हमीरा में एनएच-727 पर लूट कर ली थी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *