संजय श्रीवास्तव
आरा। आज दिनांक 03/06/2025 को धावा दल की टीम ने एक्सेस टू जस्टिस प्रोग्राम के तहत समाजिक संस्था दिशा एक प्रयास, भोजपुर और श्रम संसाधन विभाग, भोजपुर और स्थानीय पुलिस के सहयोग से जीरो माइल उदवंतनगर के पास से 1 बाल श्रमिक को विमुक्त कराकर बाल कल्याण समिति भोजपुर में प्रस्तुत किया गया और नियोजक मनोरंजन कुमार सिंह पर प्राथमिक दर्ज कराया गया। बाल श्रम से लिप्त बालश्रमिक को मुक्त कराने के लिए उदवंतनगर प्रखंड के जीरो माइल के पास धावा दल की टीम ने जगह जगह पर छापेमारी किया। इस दौरान अमित स्वीट्स, जीरो माइल, उदवंतनगर से एक बालश्रमिक को विमुक्त कराया गया।इस धावा दल की टीम में ज्योति कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उदवंतनगर, अखिलेश कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गड़हनी प्रभार बड़हरा, सुगीता कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कोईलवर, ऋषिका सिंह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चरपोखरी, और संस्था दिशा एक प्रयास, भोजपुर से रजत कुमार एवं स्थानीय पुलिस शामिल थे।