11 खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित, झारखंड के छह, चंडीगढ के पांच खिलाड़ी
रांची ब्यूरो
रांची । सिमडेगा में 3 अप्रैल से आय़ोजित होने वाली 11वीं नेशनल जूनियर हॉकी चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड ने इस संबंध में निर्णय कर लिया है. सिमडेगा के डीसी सुशांत गौरव के अनुसार झारखंड टीम के छह, चंडीगढ के पांच खिलाड़ी और एक कोच सहित कुल 12 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद यह फैसला लिया गया ।

सुशांत गौरव के अनुसार एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम को सील कर दिया गया है. खिलाड़ियों को वापस भेजा जा रहा है. कई टीमों को रास्ते से ही वापस लौटा दिया गया है. स्टेडियम को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. हॉकी झारखंड के प्रमुख भोलानाथ सिंह के अनुसार फिलहाल चैंपियनशिप को स्थिति सामान्य होने तक स्थगित किया गया है. आगे सिमडेगा में ही यह आयोजन किये जाने का प्रयास रहेगा. टूर्नामेंट में आय़ी हुई टीमों को वापस भेजे जाने की भी पहल होगी. इस आधार पर 30 मार्च को सिमडेगा पहुंची चंडीगढ़ की टीम वापस अपने घर लौटेगी.

गौरतलब है कि सिमडेगा में मार्च के 10 से 18 मार्च तक नेशनल सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हॉकी झारखंड ने हॉकी इंडिया और सिमडेगा जिला प्रशासन के सहयोग से किया था. इस टूर्नामेंट के दौरान भी खिलाड़ियों और अन्य ऑफिशियल का कोरोना टेस्ट कराया गया था. इसी तरह सिमडेगा में 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होने वाले नेशनल जूनियर के लिये भी सबों का टेस्ट जरूरी कराना जरूरी बनाया गया था. टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो चुकी थी. पर ऐन वक़्त पर कोरोना केस सामने आने पर इसे स्थगित कर दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *