एक राजस्व कर्मचारी भी स्थानान्तरित, 07 जुलाई के पूर्व नवपदस्थापित कार्यालयों में करेंगे योगदान

विजय शंकर

पटना : जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा कार्यहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से समाहरणालय अन्तर्गत विभिन्न शाखाओं, पटना ज़िला स्थित विभिन्न कोषागार, अनुमंडलों, प्रखंडों एवं अंचल कार्यालयों में तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत कर्मियों का सरकार के प्रावधानों के आलोक में स्थानांतरण किया गया है। समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं, पटना जिला स्थित विभिन्न कोषागारों, अनुमण्डलों, प्रखंडों एवं अचंलों में तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत एक सौ चौबीस (124) लिपिकों को स्थानान्तरित करते हुए नए कार्यालयों में पदस्थापित/प्रतिनियुक्त किया गया है। तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत एक (01) राजस्व कर्मचारी को स्थानान्तरित किया गया है।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि स्थानान्तरित कर्मियों को दिनांक 07 जुलाई, 2023 के पूर्व नवपदस्थापित कार्यालयों में योगदान हेतु विरमित करना सुनिश्चित करेगें।

सरकार द्वारा निर्धारित स्थानान्तरण एवं पदस्थापन नीति तथा प्रक्रिया के तहत जिला-स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में स्थानान्तरण किया गया है। इस समिति में अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबधंन)-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा, अपर जिला दण्डाधिकारी (सामान्य) सहित सबंधित शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी यथा प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा एवं अन्य थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *