कांग्रेस का हैशटैग #SpeakUpBihar देशभर में ट्रेंड करते हुए दूसरे नंबर पर रहा
विजय शंकर
पटना । बिहार की भाजपा जदयू सरकार के गलत नीतियों से त्रस्त बिहार की जनमानस के हितों को लेकर,बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर हैशटैग #SpeakUpBihar अभियान के तहत भाजपा जदयू पर बोला हमला और संवेदनहीनता का आरोप लगाया । हैशटैग #SpeakUpBihar देशभर में ट्रेंड करते हुए दूसरे नंबर पर रहा, यह अभियान लाखों लोगों तक पहुंचा।
मंगलवार को बिहार कांग्रेस ने #SpeakUpBihar अभियान का किया आह्वान, जिसके तहत बिहार वासी नीतीश कुमार की असफल गठबंधन सरकार के राज में बिहार किस तरह से प्रभावित रहा एवं बिहार की दुर्दशा के लिए भाजपा-जदयू सरकार को जिम्मेदार ठहराया ।
इस अभियान के तहत जहां बिहार कांग्रेस के ऑफिसियल टि्वटर हैंडल पर ताबड़तोड़ ग्राफिक्स एवं वीडियो के जरिए हमलावर दिखी तो वही दूसरी तरफ आम लोगों ने इस प्लेटफार्म का प्रयोग करते हुए भाजपा जदयू के 15 वर्षों के शासनकाल को कुशासन का तगमा लगाया, हर कोई अपनी बात वीडियो के जरिए हैशटैग #SpeakUpBihar लगा कर ट्विटर पर शेयर कर रहे थे।
कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी भाई-बहनों के साथ हुए अत्याचार एवं बदहाली का जवाब मांग रहा था तो कोई अपने अधिकारों का हिसाब मांगते हुए बदलाव का बिगुल फूंक रहा था।
सबसे अधिक सक्रिय युवा दिख रहे थे जो रोजगार को लेकर भाजपा जदयू सरकार पर रोष प्रकट कर रहे थे,तो वहीं दूसरी तरफ महिलाएं भी पीछे नहीं थी, वह भी बिहार में महिलाओं पर होते अत्याचार एवं खुद को असुरक्षित महसूस करने की बातें कर रहे थे तथा मुजफ्फरपुर बालिका गृह में घटित घृणित घटनाओं को लेकर सरकार को जमकर कोसा एवं सत्ता परिवर्तन को लेकर महागठबंधन के पक्ष में नया बिहार बनाने का संकल्प लेने की बातें कर रहे थे।वहीं ऑफिशियल हैंडल से बिहार के सभी वर्गों के प्रति आवाज उठाते हुए भाजपा जदयू पर आक्रामक दिखे।