बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से 13 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा आठ जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। मालदा डिवीजन के डीआरएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि मालदा से साहिबगंज, साहिबगंज से भागलपुर, भागलपुर से जमालपुर रूट की सभी लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को क्यूल से गुजारा जा रहा है और मालदा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को कटिहार और पटना रूट से चलाया जा रहा है। जो ट्रेनें बिहार और झारखंड जा रही हैं उन्हें लगभग रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोलकाता-मालदा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर चल रही ट्रेनों की सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन कई जगहों पर गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से रेल लाइन डूब चुकी है जिसके कारण दुर्घटना को टालने हेतु ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।