बेगुसराय ब्यूरो 

बेगूसराय : इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफे से अब आमजन दहशत के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं । एक बार फिर दशकों पूर्व वाली स्थिति देखने को मिल रही ,है जब शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो जाया करते थे.। मामला स्वर्ण व्यवसायी प्रमोद कुमार पोद्दार का है जिनसे रंगदारों ने 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है और रोज फोन करके धमकियाँ भी दे रहे हैं । स्वर्ण व्यवसायी ने पुलिस महकमा से लेकर हर स्तर पर गुहार लगाई है मगर कहीं से राहत नहीं मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है .।  

बेगूसराय के प्रतिष्ठित शो रूम पी पी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद कुमार पोद्दार…. इनसे पहली जनवरी को ही अपराधियों द्वारा 15 लाख की रंगदारी मांगी गई है और इस साल के सबसे पहला मुकदमा 1/22 भी इन्होंने नगर थाना में दर्ज करवाया है लेकिन नतीजा सिफर है ।

अपराधियों के भय से दहशत में इनका परिवार गुजर रहा है और ये डीएम से सीएम तक गुहार लगा कर थक चुके हैं और अपनी बेबसी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे प्रमोद कुमार पोद्दार की कोई सुन नहीं रहा है। बेगूसराय एसपी के अनुसार सूत्र भागलपुर से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन एसपी ने बयान नहीं देते हए बेगूसराय मीडिया से दो दिन का समय मांगा है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *