खातेदार को अपराधियों ने गोली मार किया गंभीर रूप से घायल
मुजफ्फरपुर ब्यूरो
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के 2 मिनट की दुरी पर स्थित बंधन बैंक से अपराधियों ने 17 लाख रूपये लुट लिया और एक खाताधारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया । लगातार बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है ।
जानकारी के अनुसार हथियारबंद 5 अपराधी बैंक में घुसे और 17 लाख लूट लिए । इस दौरान विरोध करने पर एक खाताधारी को अपराधियों ने गोली भी मार दी जिससे खातेदार गंभीर रूप से घायल हो गया । ग्राहक राजीव को गोली लगी है । फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया । सभी अपराधी लुट के बाद आराम से फरार होने में सफल हो गए । मामले में पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है ।
लुट की इस घटना के बाद इलाके की नाकेबंदी पुलिस ने कर दी मगर लुटेरे भागने में कामयाब रहे । अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है । सीसीटीवी कैमरे में अपराधी नजर आ रहे हैं और इसी की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है । लुट कितने की हुई है इसका आकलन किया जा रहा है मगर बताया जा रहा है कि 17लाख से ज्यादा की लूट हुई है ।