Yogesh suryawanshi, 15 जनवरी,
सिवनी/बुढ्ढी,कुरई थाना क्षेत्र के बदलपार पुलिस चौकी निवासी लोकेंद्र रघुवंशी पिता फ़क़ीर सिंह रघुवंशी निवासी बुढ्ढी उम्र लगभग 18 वर्ष सिवनी में रहकर सेन्सफ्रैसेंस स्कूल में 12 वी में अध्ययनरत आज मकर संक्रांति पर घूमने मित्रो के साथ दिघीरी के पास गंगा पर लगभग 3 से 4 बजे दीघोरी गंगा घाट पर डूबने से मौत हुई।
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों मृत घोषित किया।
लोकेंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्रवासी स्तब्ध हैं।