पटना समाहरणालय में आज धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक
vijay shankar
पटना, 19 अगस्त। जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में पटना समाहरणालय में आज धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 में विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अंतर्गत अधिप्राप्त धान के समतुल्य सीएमआर (चावल) आपूर्ति में प्रगति की समीक्षा की गयी तथा अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी, पटना द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित समय-सीमा 10 अगस्त, 2025 तक राज्य खाद्य निगम (एसएफसी), पटना को 4,450 लॉट (1,29,056.177 मे. टन) सीएमआर आपूर्ति किया गया है जो लक्ष्य का 99.23 प्रतिशत है। निर्धारित लक्ष्य 4,485 लॉट (1,30,057.97 मे.टन) के विरूद्ध 35 लॉट (1,001.793 मे.टन) सीएमआर की आपूर्ति समितियों द्वारा नहीं की गई है। खरीफ-विपणन मौसम वर्ष 2024-25 धान अधिप्राप्ति अंतर्गत दिनांक 10.08.2025 तक 8 समितियों द्वारा शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति नहीं की गई है। इन समितियों में नौबतपुर प्रखंड का खजुरी पैक्स; धनरूआ प्रखंड का गोविंदपुर बौरही पैक्स, नदवाँ पैक्स एवं देवां पैक्स; पालीगंज का चिक्सी पैक्स; मनेर का खासपुर पैक्स; दानापुर का जमालउद्दीन पैक्स तथा बिहटा का मखदुमपुर पैक्स शामिल है। इन पैक्सों का पिछले वित्तीय वर्ष भी प्रदर्शन खराब था। जिलाधिकारी द्वारा इस पर खेद व्यक्त करते हुए इन सभी समितियों के अध्यक्षों/प्रतिनिधियों को 48 घंटे के अंदर सीएमआर के समतुल्य राशि (लगभग 3 करोड़) को जमा करने का निदेश दिया गया। अन्यथा इन सभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तथा नीलामपत्र वाद दायर कर वसूली करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के विरूद्ध भी जिम्मेदारी निर्धारित कर विभागीय एवं एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सरकार के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।
