विजय शंकर
पटना । उच्च न्यायालय एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष, श्रीमती छाया मिश्र ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वरीय अधिवक्ता श्रीमती सोनी श्रीवास्तव को पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश का शपथ ग्रहण का स्वागत किया।उन्होंने सुझाव दिया कि उच्च न्यायालय में ३५ प्रतिशत जज महिला नियुक्त किए जाय
श्रीमती छाया मिश्र ने राज्य सरकार से मांग की सरकारी वकीलों की नियुक्ति में भी ३५ प्रतिशत जगह महिला वकीलों के लिए आरक्षित किया जाय।
पटना में जगजीवन राम राजनीतिक अध्ययन संस्थान के प्रांगण में दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक सम्मान समारोह में उच्च न्यायालय एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती छाया मिश्र ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार दिए बिना उन्हें हक नहीं मिल सकता।