magadh bureau 

गया : संग्रहालय में ओमीक्रान से निपटने के लिए 51 बेडों का स्पेशल वार्ड तैयार
गया कोरोना के नए वेरिएंट ओमी क्रोन से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर बिहार के गया संग्रहालय को ओमीक्रान से निपटने के लिए 51 बेडों का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है , जिसे सारे अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से लैस किया गया है। मगध प्रमंडल का इकलौता अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उच्च स्वास्थ्य पदाधिकारियों के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। मरीज की स्थिति अधिक नाजुक होने की स्थिति में गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा ।
स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने बताया कि नए वेरिएंट ओमीक्रौंन से निपटने के लिए सारी व्यवस्थाएं उच्च एवं अत्याधुनिक तरीके से की गई है ताकि किसी भी परिस्थिति में नए वेरिएंट से निपटने के लिए कोई कोर कसर ना छूट जाए। गया संग्रहालय को विशेष चिकित्सकों से लैस किया गया है ताकि विषम परिस्थिति में कोरोना का फिर नए वैरिंट से बचाव के लिए सारी सुविधाएं दी जा सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *