अरवल ब्यूरो
अरवल: कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षक नियोजन एवं पंचायत शिक्षक नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायती राज पदाधिकारी अंजनी कुमार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया । कुर्था प्रखंड शिक्षक के लिए 41 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, वहीं पंचायत शिक्षक के लिए 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया ।कुर्था प्रखंड में शिविर आयोजित कर कुल 61 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित ने कहा कि शिक्षक नाम बहुत बड़ा नाम है, शिक्षकों को जिस विद्यालय में नियुक्ति हो रही है वहां पूरे लगन के साथ बच्चों को शिक्षा देने का काम करेंगे । इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी अंजनी कुमार ने कहा कि आप लोग योग्य शिक्षकों में गिने जाएंगे । आपकी चयन प्रक्रिया में थोड़ी बिलंब हुई है लेकिन दुरुस्त हुई है । विद्यालय जाकर बच्चों को शिक्षित करें जब बच्चे शिक्षित होंगे तो विद्यालय के साथ-साथ आपका भी नाम रौशन होगा । इस मौके पर कुर्था बीआरपी पन्ना लाल एवं शिक्षक राकेश कुमार के अलावे कई शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद थे ।