सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज। शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर भव्यांगन में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर झण्डोत्तोलन समारोह का भव्य आयोजन संपन्न। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास द्वारा तिरंगा फहराया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय सह संयोजक देव दास,जिला सह कार्यवाह संजय कृष्ण,नगर कार्यवाह अजीत कुमार, निर्वतमान भाजपा जिलाध्यक्ष सह विद्या मंदिर समिति सदस्य सुशांत गोप, कोषाध्यक्ष नथुन प्रसाद, आचार्य कैलाश झा सहित समस्त विद्यालय परिवार झण्डोत्तोलन समारोह में साक्षी बने। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सहित विद्यालय परिवार द्वारा भारत माता की विधिवत् पूजन किया गया।
मुख्य अतिथि शिशिर कुमार दास के द्वारा विद्यालय के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय की सेविका सुनीता कुमारी को उनके विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया।
प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी ने छात्रों को अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर चर्चा की और कहा कि भारत की आजादी में शहीदों के सपने को साकार करने के लिए सन् 1949ई. में गणतंत्र बना यानि भारत का संविधान रचना हुई और सन् 1950 ई.26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था। इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। भारत के संविधान रचेयिता डॉ भीमराव अम्बेडकर थे और हमारा संविधान भारतीय लोकतंत्र की एक मजबूत नींव है।
इस अवसर पर विद्यालय घोष प्रमुख अमित जायसवाल के दिग्दर्शन में घोष दल की अतिसुंदर प्रस्तुति चर्चा का विषय बना।घोष के दल के नायक आदित्य राज एवं सहयोगी अमन को पुरस्कृत भी किया गया। वही समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व साहसिक प्रदर्शन जैसें नियुद्ध व लघु नाटक एवं अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, बांग्ला व सूर्यपुरी भाषाओं में संभाषण भी भैया बहनों के द्वारा प्रस्तुति प्रशंसनीय एवं सराहनीय रहा।
समारोह में आमंत्रित अतिथियों में प्रमुख पुर्णिया विभाग के सामाजिक समरसता संयोजक माधव मनी त्रिपाठी,विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री संजय सिंह, सह नगर कार्यवाह अभिजीत जी सहित समस्त आचार्य , सेविका एवं भैया -बहनों के अभिभावकगण इत्यादि उपस्थित थे।