झूठे झांसों में महिलाओं को बरगलाना चाहता है विपक्ष: उमेश सिंह कुशवाहा

भ्रष्टाचार, जंगलराज और परिवारवाद से है विपक्ष की पहचान: ललन सर्राफ

राजधानी पटना जैसा चैतरफा विकास अब दरभंगा में भी हो रहा है: मदन सहनी

हमारे नेता ने कई योजनाएं चलाकर आधी आबादी को बनाया सबल: लेसी सिंह

विजय शंकर

पटना, 15 दिसंबर :  रविवार को दरभंगा जिला अंतर्गत लहेरियासराय पोलो मैदान में बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की। इसकी अध्यक्षता एवं संचालन दरभंगा के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मंडल ने की। उक्त मौके पर बिहार विधान परिषद के माननीय उपनेता एवं जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय मंत्री श्री मदन सहनी, माननीय मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा, माननीय विधायक श्री विजय सिंह निषाद, माननीय विधायक श्री अमन भूषण हजारी, माननीय विधायक श्री विनय चैधरी, विधान परिषद के पूर्व उप-सभापति जनाब सलीम परवेज, पूर्व मंत्री श्री मुनेश्वर चैधरी, पूर्व विधान पार्षद सह पूर्व प्रमंडलीय प्रभारी श्री भूमिपाल राय, पूर्व विधान पार्षद श्री दिलीप चैधरी, प्रदेश महासचिव श्री वासुदेव कुशवाहा, महानगर जिला अध्यक्ष श्री माधव झा मौजूद रहे।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा ने कहा कि मीडिया चैनलों द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व हमारे दल के विषय में तरह-तरह के नैरेटिव गढ़े जाते थे और लोगों में भ्रम फैलाया जाता था लेकिन चुनाव परिणाम ने सभी के जुबान पर ताला जड़ दिया। जब भी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर षड्यंत्र के तहत सवालिया निशान खड़ा किया जाता है तब-तब हमारे नेता नए रूप में उभर कर सामने आते हैं क्योंकि जनता का अशीर्वाद उनके साथ है। श्री नीतीश कुमार ने ईमानदारी से बिहार का विकास किया है। आगे उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार की पहल से राज्य के दूसरे एम्स के लिए दरभंगा का चयन हुआ और इसका निर्माण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित होगा। उत्तर बिहार के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को इसका खासा लाभ मिलने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि उड़ान योजना तहत बनने वाले एयरपोर्टो में सबसे सफल एयरपोर्ट दरभंगा का है और आने वाला 5 साल दरभंगा के विकास के लिए अहम होगा। उन्होंने कहा कि बिहार का सर्वांगीण विकास डबल इंजन के एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता है और हम अपने लक्ष्य को हासिल करने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। केन्द्रीय बजट में भी बिहार के विकास को विशेष महत्व दिया गया।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता का स्पष्ट मानना है कि भारत का विकास बिहार के बिना संभव नहीं है और बिहार का विकास दरभंगा के बिना संभव नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि गत 19 वर्षों के कार्यकाल में हमारे नेता ने प्रदेश की तस्वीर बदली है और दूरदर्शी सोच से सामाजिक न्याय के साथ विकास की लंबी लकीर खींचने का काम किया। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मानवीय आवश्यकताओं से जुड़े मूलभूत संरचनाओं के क्षेत्र में अमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम आप सबों के बीच यह अपील करने आए हैं कि 2025 चुनाव की तैयारी में अब जोर-शोर से जुट जाना है और गलत मंसूबे पालने वाली विपक्षी पार्टियों को सबक सिखाना है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिन्होंने बेजुबान पशुओं का चारा लूटकर अपना तिजोरी भर लिया और नौकरी के नाम पर गरीबों का जमीन हड़प लिया, वो आज महिलाओं को झूठा झांसा देकर बरगलाना चाहते हैं। वास्तविकता यह है कि राजद के शासन में चारों तरफ सत्ता पोषित गुंडों का बोलबाला था और बहन-बेटियाँ स्कूल-काॅलेज जाने के नाम पर सहम जाती थीं।

बिहार विधान परिषद में  उपनेता ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि देश-दुनिया में हमारे नेता की पहचान सुशासन और विकास से होती है, जबकि विपक्ष की एकमात्र पहचान भ्रष्टाचार, जंगलराज और परिवारवाद से है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार की बदहाल और बदतर स्थिति जगजाहिर है। राजद के काले कारनामों से प्रदेश पर बीमारू राज्य का ठप्पा लग गया था लेकिन माननीय मुख्यमंत्री ने अपने कुशल नेतृत्व, दूरदर्शी सोच और अद्भुत कार्य-क्षमता से प्रदेश का सर्वांगीण, समावेशी और समुचित विकास किया है। प्रदेश में आज डबल इंजन की सरकार के कारण बिहार को 60 हजार करोड़ का विशेष पैकेज मिला है। इससे विकास की गति और तेज होगी।

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हमारी सरकार केवल काम में विश्वास रखती है जबकि विपक्ष का एकमात्र काम झूठ और दुष्प्रचार फैलाना है। 15 सालों के शासन में राजद की सरकार ने बिहार को लूटने का काम किया और युवाओं- व्यवसायियों को पलायन करने पर विवश किया। माननीय मंत्री ने कहा कि राजधानी पटना जैसा विकास दरभंगा में भी देखने को मिल रहा है और यह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का परिणाम है।

मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने कहा कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में सभी जाति और धर्म के मानने वाले लोगों का विकास किया है। राजद की सरकार ने कभी महिलाओं के हित में कोई काम नहीं किया लेकिन उनके नेता अनाप-शनाप बोलकर महिलाओं को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री ने कई योजनाएं चलाकर आधी आबादी को सबल बनाया है।

मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति और जनजाति समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा और राजनीतिक सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित कराकर उन्हें उचित मान-सम्मान दिलाया। आगे उन्होंने कहा कि भागलपुर दंगे का मुख्य आरोपी राजद की सरकार में खुला घूमता था लेकिन हमारे नेता ने उसे सजा दिलाने का काम और पीड़ितों को न्याय दिलाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *