लखनवाड़ा थाना के गोपालगंज का मामला

 

Yogesh suryawanshi 05 जनवरी, सोमवार

 

 

 

सिवनी/गोपालगंज : जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 44 पर स्थित आदर्श ग्राम गोपालगंज -गोपालगंज, बाजार चौक, जिला सिवनी में आबादी की जमीन पर पचास वर्ष पूर्व से मकान बना हुआ है। जिसका हुलिया चतुर्थसीमा के अनुसार पूर्व में सतीश की भूमि, पश्चिम में-एन.एच. रोड़, उत्तर में राजेन्द्र की भूमि तथा दक्षिण में नेमी की भूमि स्थित है। उक्त चतुर्थसीमा के मध्य की भूमि मुझे न्यायालय नायबतहसीलदार सिवनी के द्वारा पट्टे में प्राप्त हुआ था जिस पर मेरा आधिपत्य है। मेरे उक्त आधिपत्य के मकान में मेरा कुछ घरेलू सामान कीमती 1.50,000/- (एल लाख पचास हजार रूपये) जैसे-सौफा, पलंग, गैस सिलेण्डर, कुलर, आलमारी, इत्यादि रखा था तथा मैनें उक्त मकान की देखरेख करने बतौर किराया से दे दिया था। मैं समय-समय पर उक्त मकान की देखरेख करने आती थी और वहीं पर रुकती थी।

 

घटना दिनांक-04/01/2025 से 05/01/2025 की दरम्यानी रात को अनावेदकगण मधु, मनीषा, डॉली, सोनम, तथा तुलसा जो आपस में माँ-बेटी है अपने साथ कुछ अन्य लोगों को लेकर आई मेरे उक्त मकान में लगे ताला को तोड़कर मेरे घर में रखें सामान को बाहर फेंक दिया और उसमें आग लगा दी जिससे मेरा लगभग 1,50,000/- (एल लाख पचास हजार रूपये) का नुकसान हुआ है उक्त बात की सूचना मुझे पड़ोस के लोगों ने फोन करके बताये तब मैं अपने भाई उमाशंकर साहू, तथा पुत्र रोहित के साथ थाना आई हूँ। अनावेदकगण पर कार्यवाही की जावें अनावेदिका मधु, मनीषा, डॉली, सोनम एवं तुलसा के द्वारा घर में अवैध तरीके प्रवेश कर लिया है तथा घर के अंदर ही बैठे हुए है कुछ कहने पर लड़ाई-झगड़ा तथा मारने-पीटने पर आमादा हो रहे है।

 

अतः निवेदन है कि, अनावेदकगण पर उचित कार्यवाही की मांग की।

 

गोपालगंज के सरपंच हरिशंकर साहू ने बताया कि गोपालगंज में पहली बार ऐसा मंजर देखने को मिला कि किसी के घर पर जबरन कब्जा ताला तोड़ कर किया गया वही पुलिस मूक दर्शक बनी रही साथ ही कल दिन भर गोपालगंज में 40, से 50 कार घूमती रही जिससे ग्राम में दिन भर रहा अफरा तफरी का माहौल।

 

ग्राम के समाजसेवी कुलदीप जायसवाल द्वारा पुलिस सहायता में भीड़ लगी देख गए और बोले कि पुलिस अधीक्षक को जाकर सारा मामला बताओ तो लखनवाड़ा पुलिस के ASI नानकराम पाल ने कुलदीप जायसवाल को ही गलत सलाह दे रहे हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *