विवाह योग्य युवक युवतियों का होगा निशुल्क पंजीयन
Yogesh suryawanshi 23 अप्रैल, बुधवार
सिवनी : 25 अप्रैल शुक्रवार जिला सेन समाज एवं केश शिल्पी समाज के संयुक्त तत्वाधान में श्री संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 725वीं जयंती समारोह मनाई जावेगी।
नगर सेन समाज अध्यक्ष दिलीप सेन ने बताया कि पॉलिटेक्निक ग्राउंड के पीछे स्थित पवार मंगल भवन में कार्यक्रम आयोजित है।
समाज के उपाध्यक्ष शुभम श्रीवास ने बताया कि 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे पवार भवन से एक विशाल वाहन रैली निकाली जावेगी जिसमें समाज की युवतियों, महिलाएं के अलावा बड़ी संख्या में युवक और सामाजिकजन शामिल होंगे। यह वाहन रैली बाहुबली चौक गणेश चौक काली चौक सहित नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा।
वाहन रैली के पूर्व श्री सेन जी महाराज की विशेष पूजन अर्चन होगी।
सेन समाज के मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास गुड्डू एवं सुनील बंदेवार ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और शिक्षा को बढ़ावा देने एवं खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में शामिल अग्रणी बच्चों का भी सम्मान किया जाएगा।
नगर के शिल्पी समाज के अध्यक्ष विवेक श्रीवास ने बताया कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सामाजिकजनों हेतु भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है।
सेन समाज के संरक्षक छिद्धिलाल श्रीवास एवं चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू श्रीवास ने बताया कि विवाह योग युवक युवतियों का निशुल्क पंजीयन भी इस अवसर पर होगा।
सभी सामाजिक जनों ने केश शिल्पी व्यवसाईयों से 25 अप्रैल सेन जयंती के अवसर पर अपने-अपने प्रतिष्ठान और दुकान बंद रखने का आग्रह करते हुए सभी लोगों से उक्त कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।