format: 0; filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; runfunc: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:0.0000,0.0000; brp_del_sen:0.0000,0.0000; motionR: 0; delta:1; bokeh:1; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 13107200;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 264.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 38;

संजय श्रीवास्तव
आरा। युवा पत्रकार मनीष सिंह के हुए असामयिक निधन पर स्थानीय पुराना हाउसिंग कॉलोनी में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा सह ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया।इस अवसर पर ब्रह्मभोज के साथ दरिद्र नारायण को भी भोज कराया गया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान पद्मश्री डॉ भीम सिंह भवेश,राष्ट्रीय सवर्ण क्रांति सेना की अध्यक्ष पूनम सिंह, डॉ जया जैन,प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष डॉ राजू भट्ट, जेपी सेनानी सुशील तिवारी,रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव डॉ विभा कुमारी,पेंशन एसोसिएशन के संरक्षक डॉ के डी सिंह,बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की समाज सेविका सोनाली सिंह,बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह राजद नेता रघुपति यादव माले नेता अमित कुमार बंटी,जनतंत्र आवाम पार्टी के नेता आर के शर्मा,भाजपा नेता सह विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के पुत्र रमन सिंह,अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह आदि ने युवा पत्रकार के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि युवा पत्रकार मनीष सिंह के निधन से पत्रकार समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
कई लोगों ने पूर्व हुए कई अन्य पत्रकारों के निधन पर चर्चा करते हुए कहा की पत्रकारों को भी सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।
कई सामाजिक संगठनों एवं वरिष्ठ पत्रकारों में हिंदुस्तान के ब्यूरो प्रमुख मनोज कुमार सिंह,शशांक शेखर (बक्सर),आर जागरण प्रभारी कंचन किशोर,धर्मेंद्र कुमार सिंह,समीर अख्तर, आरा प्रेस क्लब के दीनानाथ मिश्रा,राजेश सिंह,वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्णेंदु, डॉ कुमार जितेंद्र, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव , कमलेश पांडे,अधिवक्ता देवी दयाल राम,मो मासूम आलम,भोजपुरिया जन मोर्चा के बिनोद सिंह आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सरकार से पत्रकार हित में अन्य की तरह आर्थिक सहायता देने पर बल दिया।आगंतुकों ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष दिवंगत पत्रकार मनीष सिंह के पिता पत्रकार नरेंद्र सिंह को विपदा की घड़ी में ढांढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *