कविता कहार ने रखी जिलेवासियों की समस्या

Yogesh suryawanshi

07 जून,

सिवनी : लघु उद्योग विकास परिषद जो एक ऐसा संगठन है जो लघु उद्योग कर्मियों को सरकारी लाभों के प्रति जागरूक करने और उन्हे योजनाओं से जुड़कर उनकी स्थिति में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है यह संगठन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के माध्यम से समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रहा है। लघु उद्योग कर्मियों को अपने क्षमताओं का पूरा उपयोग करके आत्म निर्मर बनाने में मदद करने के लिए, इसने विभिन्न योजनायें शुरू की है उक्त उद्गार जिला मुख्यालय के छिंदवाड़ा रोड स्थित बाईपास चौक में लघु उद्योग विकास परिषद के कार्यालय उद्घाटन में पहुंचे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.के ठाकुर ने व्यक्त किये।

इस अवसर पर सिडिको के संरक्षक अभिनंदन पाठन ने कहा कि लघु उद्योग प्रशिक्षण व जागरूकता योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जो लघु उद्योग कर्मियों को उद्यमिता में सामर्थ्य और जागरूकता प्रदान करने का उद्देश्य रखती है यह योजना के अंतर्गत लघु उद्योग कर्मियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उनके क्षेत्र में सुधार करने का अवसर मिलता है यह योजना लघु उद्योग कर्मियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखती है इस योजना के माध्यम से सरकार लघु उद्योग कर्मियों समृद्धि के लिए आवश्यक सामग्री पंूजी और बाजार संबंधित जानकारी प्रदान करके उनकी समरिक स्थिति में सुधार करने में मदद करती है, इससे लघु उद्योग कर्मियों को आर्थिक स्वायत्तता और समृद्धि की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ो का लाभ हो सकता है।

परिषद के मैनेजमेंट डारेक्टर अभिषेक कुमा

र ने कहा कि आजादी के बाद ग्राम को राष्ट्र की महत्वपूर्ण इकाई मानकर ग्राम स्वराज्य की कल्पना की गई थी जो गांव की खुशहाली में ही राष्ट्र की खुशहाली को दिखा रहा था जो नही हो सका लेकिन लघु उद्योग परिषद के अंतर्गत नि:शुल्क कढ़ाई सिलाई बुनाई व पेटिंग का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से लघु उद्योग विकास परिषद गठिन किया गया है।

कार्यक्रम में लुघ उद्योग विकास परिषद सिवनी जिले की परिवेक्षिका कविता कहार कहा कि सिवनी जिले में कोई भी बड़ा उद्योग नहीं है बेरोजगारी चरम पर है ऐसे में इस कार्यालय का खुलना वरदान साबित होगा लोग अब अपने परिवार को छोड़कर रोजगार के लिए महानगरों के लिए पलायन नहीं करेंगे। कार्यक्रम का संचालन राजू कहार ने किया। आयोजन में पूर्व मंडी अध्यक्ष पदम सनोडिया भी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। इस अवसर पर सभी ब्लाकों से आये समन्वयको द्वारा अतिथि का स्वागत किया गया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके ठाकुर के कहा कि मै हर ब्लाक के कार्यालय उद्घाटन में अवश्य आऊंगा, इस अवसर पर अरी से दमोदर दोनारकर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *