कुन्दन कुमार
अरवल:- किंजर थाना में तैनात महिला सिपाही ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है । मृतक सिपाही की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर थाना के बेतहाल गांव की रहने वाली है । बताया जाता है कि वर्ष 2018 बैच के सिपाही प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अरवल में पदस्थापित किया गया था । हाल के दिनों में उसकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी।
हालांकि आत्महत्या के कारणों का भी स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है । सूचना के बाद मौके पर एसपी राजीव रंजन, डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच अनुसंधान में जुट गए हैं लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है । घटना के उपरांत फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया है । साथ ही उनकी निकटतम परिजनों को भी सूचना दी गयी है लेकिन अभी तक उनके निकटतम परिजन यहां तक नहीं पहुंच पाये हैं । फिलहाल जो भी हो एसपी के द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि आखिरकार आत्महत्या महिला सिपाही किस वजह से की है। इस मामले पर जब थाने की पुलिस अधिकारियों से बात की जा रही थी तो कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रहे हैं । हालांकि जैसे ही आस पास में खबर फैली की लोंगो का देखने के लिये भीड़ जुट गयी ।