नाव पर ट्रेक्टर थ्रेसर के साथ अनाज भी लदा हुआ था
मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा इलाके के गंगा नदी में नाव पलट गई । हादसा उस वक्त हुआ जब नाव तारापुर दियारा घाट से बरदह घाट की ओर आ रही थी और गंगा में बालू के टिहले से टकरा गई जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पानी मे पलट गई । नाव पर उस वक्त ट्रेक्टर,ट्रेलर,थ्रेसर के साथ अनाज की बोरियां भी लदी हुई थी उसपर से 40-50 लोग भी सवार थे । इस घटना में दो बच्चों क्रमश आदित्य कुमार उम्र 10 साल चयटोला तेरासी पिरपहाड और दूसरा अहमद उम्र 14 साल बरदह के लापता होने की जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी ने पुष्टि की है ।
SDPO सदर मुंगेर नन्दजी प्रसाद के अनुसार नाव पर सवार किसान जो गंगा में डूबने के दरमियान बच कर बाहर आए तो कहा कि नाव पर दो ट्रेक्टर थ्रेसर, 4 मोटरसाइकिल और अनाज की बोरी, घोड़ा घोड़ी तथा महिला पुरुष बच्चे समेत 40 से 50 लोग सवार थे,जब नाव उसपार से चली तो बीच गंगा में बालू की टिल्लाह से टकरा गई और नाव संतुलन खो जाने के कारण नाव डूबने लगी जब यह घटना घटी तो अफरा तफरी का माहौल हो गया लोग तैर कर बाहर आये । घटना में 20 से 25 लोग पानी तैर कर बाहर आये।

बचाव के लिए उतरे डीह गांव के ग्रामीणों ने कहा जब नाव डूबने के 8 सूचना हमलोगों को मिली तो तुरंत हम 10-15 ग्रामीण नाव लेकर घटना स्थल पर पंहुचे तो देखा अफरा तफरी का माहौल है तब हमने 30 -35 लोगो को बचा कर बाहर लाए, नाव बड़ी थी उसमें ट्रेक्टर अनाज से भड़ी 170 बोड़ी लदा हुआ था,रात होने के कारण काफी दिक्कतें हो रही थी अभी आओर लोग लापता है ।इस घटना में बचाव राहत के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम अभी तक नही उठाया गया है।इधर जिला प्रशासन घाट किनारे पंहुचकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
वर्धा गांव के ग्रामीण मो केसर ने कहा यह ओवर लोडिंग के कारण यह हादसा हुआ और तो और नाव टूटी हुई थी जिसमें नाव में पानी समा रहा था और उसमें इतना ज्यादा ओवर लोडिंग घटना होने के कारण है हमारा चचेरे भाई लापता है जो अभीतक नही मिल रहा है।जिसकी यह नाव है वह अभीतक अपनी नाव की खोजबीन नही कर रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया