पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अरुण कुमार के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन की सूचना से मैं आहत हूं। उनका सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा । आज हमने अपना एक मित्र खो दिया जिसकी भरपाई संभव नहीं ।
पूर्व सभापति अरुण कुमार के निधन पर लघु जल संसाधन एवं अनु जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार (टिकारी विधायक) ज्योति देवी (विधायिका बाराचट्टी), प्रफुल्ल मांझी (विधायक सिकंदरा) राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान प्रदेश अध्यक्ष बीएन वैश्यन्त्री, प्रफुल्ल चंद्रा, विजय यादव अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह गांधीवादी विचारधारा से जुड़े हुए अंतिम व्यक्ति थे उनका निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है ।