बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गत 10 अप्रैल को हुए चौथे चरण के मतदान वाले दिन कूचबिहार जिले के सीतलकुची में सेंट्रल फोर्स की फायरिंग में चार लोगों की मौत के मामले में आखिरकार कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ममता सरकार से रिपोर्ट तलब की है। गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि फायरिंग को लेकर माथाभांगा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। राज्य सरकार ने घटना की जांच सीआईडी को सौंपी है। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि पांच मई तक सीआईडी की जांच रिपोर्ट न्यायालय में जमा करनी होगी।
उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को एक अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी जिसमें घटना की न्यायिक जांच और पीड़ित परिवार को वित्तीय मदद की मांग की गई थी। इसी की सुनवाई शुक्रवार को हुई जिसके बाद कोर्ट ने घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तलब की है। हालांकि सूत्रों ने बताया है कि अभी तक सीआईडी ने घटना की जांच भी शुरू नहीं की है जबकि फायरिंग के करीब एक सप्ताह बीत चुके हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *