नेशनल ब्यूरो
नई दिल्ली। तीन कृषि कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने और उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
इस याचिका में कोरोना महामारी की वजह से बनी आपात स्थिति को देखते हुए दिल्ली की सीमा पर रास्ता जाम कर कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को हटाया जाने की मांग की है। जिससे आक्सीजन दवा जैसी इमरजेंसी चीजों की सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रहे।इसके अलावा महामारी की स्थिति में इस प्रदर्शन को अवैध घोषित किया जाने की भी मांग इस याचिका में की गई है।
वकील और बीजेपी नेता नंदकिशोर गर्ग ने अपनी याचिका में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार को पक्षकार बनाते हुए याचिका दाखिल की है। दरअसल कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान पिछले कई महीनों से दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे है।