धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद) : महुदा थाना अंतर्गत तेलमोचो ग्रामरक्षा दल चैक पोस्ट के समीप रविवार को सरिया लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा गया । घटना में चालक मकसूद बरही निवासी को हल्की चोंटे आयी है। घटना के संबंध में चालक ने बताया की इलेक्ट्रो स्टील से सरिया लोड कर मध्य प्रदेश जा रहा था , सामने गोलाई के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे, बाकी दोनों को हल्की चोंटे आयी है। आपको बताते चले कि धनबाद – बोकारो मुख्य मार्ग पर हर दिन हज़ारों भारी वाहनों का परिचालन होता है और सभी तेज रफ्तार में चलते है, उनकी रफ्तार पर लगाम के लिए कोई उपाय परिवहन विभाग धनबाद की ओर से नही है और न ही कभी भारी वाहनों का किसी तरह कोई जांच पड़ताल ही होता है। तेलमोचो ब्रिज के पास आये दिन मोटरसाइकिल सवारों को जांच के नाम पर परेशान किया जाता है। मगर इन बेलगाम भारी वाहनों को कोई पूछने वाला नही है। कारण आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है।