रोकने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। चुनाव परिणामों पर जश्न मनाने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद कोलकाता में इस पर कोई लगाम नहीं दिखा है। रविवार अपराहन 1:30 बजे के करीब जब यह स्पष्ट हो गया था कि भारतीय जनता पार्टी अब बंगाल में चुनाव नहीं जीतेगी तब सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता झंडा बैनर पोस्टर अबीर गुलाल आदि लेकर भाजपा के बेस्टिंग्स स्थित कार्यालय के पास पहुंच गए थे। सभी ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हें रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भाजपा दफ्तर की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी जिसके बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं को रोका जा सका है। चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव का आदेश दिया है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।