विजय शंकर
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने अपने संदेश में कहा है कि स्व0 मृदुला सिन्हा प्रख्यात लेखिका एवं कुशल प्रशासक रहीं। उन्होंने विभिन्न विषयों पर दर्जनों पुस्तको की रचना की थी। वे जे0पी0 आन्दोलन में भी सक्रिय रूप से जुड़ी रही थीं। गोवा के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहा। उनके निधन के समाचार से मुझे बेहद दुख पहॅुचा है। उनके निधन से सामाजिक, राजनीतिक एवं साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है ।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।