गया ब्यूरो 

गया ।पुरे बिहार के पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल स्थगित किये जाने का भाजपा गया महानगर ने स्वागत किया है । वरिष्ठ नेता सह याचिका समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार के प्रयास के चलते हड़ताल स्थगित हुआ है। डॉ कुमार पीडीएस बिक्रेता संघ के साथ, गया परिसदन में प्रदेश पीडीएस बिक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री सहित गया जिला डीलर एसोसिएशन के साथ लम्बी बातचीत के क्रम में ही डॉ कुमार ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं खाद आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह से बात कराई गया। कोरोना काल के जनहित अविलम्ब पीडीएस दुकानदारों को समाप्त करने की हिदायत दी, जिससे कोरोना काल में भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा लाभकों को जो अनाज दिया जा रहा है, उसे मिल सके।

भाजपा नेताओं ने जविप्र दुकानदारों के हड़ताल स्थगन का स्वागत करते हुए, हार्दिक बधाई एवं सुभकामनायें दी । साथ ही साथ जनहित मुद्दे पर रचनात्मक सहयोग करते रहिये । फैसले का स्वागत करने वालों में किसान रचनात्मक प्रकोष्ठ के संयोजक प्रेम सागर, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मंत्री संतोष ठाकुर, दीपक पांडेय, अजय गुप्ता , मुन्ना लाल पाठक ,गया महानगर के चारो मण्डल अध्यक्ष संभु यादव, ऋषि कुमार लोहानी, बंटी वर्मा, द्वारकाधीश प्रसाद सिन्हा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद यादव, बबलू चंद्रवंशी,आकाश गिरी, कमल बारीक़ राकेश कंदवेय सहित अन्य लोग शामिल हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *