बिहार ब्यूरो
पटना : भाजपा समर्थक मंच ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के निर्देश पर और अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद की अनुशंसा पर सुशील कुमार सिन्हा पुत्र मंगनी प्रसाद को भाजपा समर्थक मंच के व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है ।
यह जानकारी देते हुए भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक कुमार ने बताया कि राजेश कुमार वर्मा पुत्र गौरीशंकरवर्मा को बिहार प्रदेश का अधिवक्ता प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । साथ ही मुजफ्फरपुर के भाजपा समर्थक मंच के जिला अध्यक्ष के रूप में सुमन कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता पिता राम नारायण प्रसाद श्रीवास्तव को मुजफ्फरपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया । सुमन कुमार सिन्हा को भाजपा समर्थक मंच के बिहार प्रदेश के प्रवक्ता के रूप में भी मनोनीत कर अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है । साथ ही आलोक कुमार सिन्हा पुत्र अजीत कुमार सिन्हा को जिला संगठन मंत्री पटना बनाया गया है ।
इन सभी पदाधिकारियों को मनोनयन का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव की ओर से और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बिहार प्रदेश अशोक कुमार की ओर से जारी कर दिया गया है और उन्हें बधाई और शुभकामना भी दी गई है । साथ ही इन सभी पदाधिकारियों से यह उम्मीद जताई गई है कि भाजपा समर्थक मंच को ऊपर ले जाने में सभी लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।