हंगामा करतीं अभ्यर्थी

उमड़ी भीड़ से कोरोना के नॉर्म्स की उड़ी धज्जियां, अभ्यर्थियों का उत्पात और ACMO का किया घेराव

वही दूरी ओर अभियर्थियों ने बहाली में मुंगेर ANM स्कूल के ही स्टूडेन्ट की बहाली लिए जाने के विरोध में DPM कार्यालय के बाहर जमकर किया उत्पात और ACMO का किया घेराव।

मनीष कुमार 
मुंगेर : मुंगेर में स्वास्थ्य बिभाग द्वारा निकाली गई बहाली “वाल्क इन इंटरवियू” में अभियर्थियों की उमड़ी  भीड़  कोरोना के नॉर्म्स की धज्जियां उड़ती नजर आई । जहां एक ओर स्वास्थ्य बिभाग लोगो को कोविड से बचने के लिए लोगों को अवेयर कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य बिभाग के द्वारा ही कोविड के नॉर्म्स की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
मुंगेर स्वास्थ्य बिभाग द्वारा निकाली गई बहाली “वाल्क इन इंटरवियू” में भाग लेने के लिए न सिर्फ मुंगेर के बल्कि मुंगेर के आसपास जिलों के अभियर्थी भी आए लेकिन स्वास्थ्य बिभाग द्वारा बहाली को लेकर DPM कार्यालय के बाहर दीवार पर चिपकाए गए नोटिस देख कर मुंगेर जिला के बाहर के अभियर्थी उस नोटिस में मुंगेर ANM स्कूल के ही अभियर्थियों की ही बहाली होगी को देखकर भड़क गए और DPM कार्यालय के बाहर जम कर उत्पात मचाया और ACMO का घेराव किया।

अभ्यर्थी सिगेश्वर टोला, नौआगढ़ी निवासी ने कहा कि मुंगेर ANM स्कूल से ट्रेनिंग जो किया है, उसी स्टूडेंट्स को  लिया जा रहा है । हमलोग घास छीलकर ट्रेनिग नही किए है । हम भी एक सरकारी संस्था से ट्रेनिंग किए है। मगर दूसरे जिले से किए है , अपनी मेरिट से यह डिग्री हासिल की है मगर हम मुंगेर जिला से है मगर मुझे इस बहाली  से अलग रख दिया है । जब हमने यहाँ के सिबिल सर्जन से बात की तो उन्होंने कहा हमे ऊपर से ही निर्देश मिला है जो मुंगेर के ANM स्कूल से ट्रेनिंग की है उसे ही इस बहाली में स्थान मिलेगा। हमारी मांग है यह बहाली को रद्द किया जाए और इस विषय पर विचार कर सही स्टूडेंट्स को यह नौकरी दिया जाए।

इस मामले में जिला के बाहर के अभियर्थियों की माने तो इस बहाली में समानता होनी चाहिए थी परन्तु स्वास्थ्य बिभाग द्वारा खुलकर पक्षपात किया जा रहा है।इतना ही नहीं अभियर्थियों ने इस ड्रामे के पीछे बहाली बेचने की भी आशंका जताई है और जबतक इस मामले में कोई उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तबतक इनका संघर्ष जारी रहेगा।
इस मामले में सूत्रों की माने तो इस संदर्भ में राज्य सरकार का कोई गाइड लाइन नहीं है कि जिले के बाहर के अभियर्थियों को इस बहाली से दूर रखा जाए। बहाली डाटा एंट्री ऑपरेटर,लैब टेक्नीशियन, एक्स रे मशीन ऑपरेटर,ANM,GNM पदों के लिए निकाली गई है।वैश्विक महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य बिभाग राज्य सरकार के द्वारा इस तरह की बहाली लेने का सीधा अधिकार जिला स्वास्थ्य बिभाग को दे दिया है ,बावजूद इस के जिला स्वास्थ्य बिभाग द्वारा मनमानी की जारही है।

वही इस मामले में मुंगेर सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने कहा जो भेकेंसी डाटा ऑपरेटर और भी कई तरह की रिक्त स्थानों को लेना है स्टूडेंट्स को मगर पहले मुंगेर के ANM सेंटर से जो ट्रेनिग की है उसे पहले लेंगे और जो बाहर से आए है उसपर DM से बात कर वैसे स्टूडेंट्स को प्राथमिकता देने के लिए निर्णय लिया जा सकता है, मगर पहले मुंगेर के स्टूडेंट्स को लिया जायेगा । जिन लोगों ने उत्पात मचाकर सरकारी समान को तोड़फोड़ किया है उस पर भी विचार कर करवाई का निर्णय लिया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया