बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का दिल कहे जाने वाले पार्क स्ट्रीट के मशहूर एपीजे हाउस में आग लगी है। इसे बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। अग्निशमन विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक एपीजे हाउस की पांचवीं मंजिल अचानक धुएं का गुब्बार और आग की लपटें निकलने लगी थीं जिसे देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। अभी तक अग्निशमन विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। एक घंटे से अधिक का वक्त बीत जाने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि आग को फैलने से रोक दिया गया है। इस बिल्डिंग में कई दफ्तर हैं। इसके अलावा बैंक और दुकानें भी हैं। जब आग लगी तब इमारत में कई लोग मौजूद थे जिन्हें कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम ने अग्निशमन कर्मियों के साथ मिलकर सुरक्षित बाहर निकाला है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जिस तल पर आग लगी है वहां की खिड़कियां तोड़कर आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले भी पार्कस्ट्रीट के एक कपड़ा गोदाम में आग लगी थी।