\मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज सपा के संस्थापक व संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वा जन्मदिन आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित किया गया । उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए केक काटा गया। साथ में विचार गोष्ठी भी उनके जीवन पर आयोजित की गयी । इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि उनका राजनीतिक जीवन उन्नत रहा है । सभी सपा कार्यकर्ताओं व सपा नेताओं ने एकजुट होकर मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर केक काटकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के राजनैतिक जीवन संघर्ष की अनेक घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव की सँघर्ष गाथा सपा कार्यकर्ताओं के लिए ट्रेनिग कैम्प की तरह है । सभी कार्यकर्ताओं को उनके सँघर्ष से प्रेरणा लेते हुए मिशन 2022 को कामयाब करने का संकल्प लेना चाहिए ।
सपा महानगर अध्यक्ष व जिला महासचिव जिया चौधरी ने सपा कार्यकर्ताओं से नेताजी के जन्मदिन पर 2022 में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बहुमत से मुख्यमंत्री बनाने की शपथ लेने की अपील की । सपा के पूर्व प्रत्याशी मीरापुर लियाक़त अली व पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी गौरव स्वरूप ने मुलायम सिंह यादव के 82 वे जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उनके द्वारा सपा सरकार में किये गए ऐतिहासिक विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताया । पूर्व मंत्री उमा किरन व पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दीर्घायु की कामना के साथ उनको समाजवाद आंदोलन का प्रमुख योद्धा बताते हुए एकमात्र धरतीपुत्र नेता बताया। पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व सपा प्रत्याशी चन्दन चौहन ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उनको दलितों वंचितों पिछडो,अल्पसंख्यक व सर्वसमाज को समान अधिकार दिलाने वाला नेता बताया।
सपा के पूर्व एम एल सी प्रत्याशी गौरव जैन व सपा नेता साजिद हसन ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को हिंदुस्तान की राजनीति के सबसे संघर्षकारी बड़ा नेता बताते हुए युवाओं से उनके सँघर्ष से प्रेरणा लेने की अपील की। पूर्व मंत्री महेश बंसल ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय पर नया हैंडपंप लगवाकर जन्मदिन की बधाई दी ।
समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक व सपा यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शौकत अंसारी ने अपने सम्बोधन में मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। सपा के जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख व राजीव बालियान सपा के स्नातक प्रत्याशी शमशाद अली व शिक्षक प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को विजयी बनाकर नेताजी को जन्मदिन का गिफ्ट देने की अपील की ।
सपा के शिक्षक एम एल सी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की बधाई देते हुए एम एल सी चुनाव में सभी से भागेदारी की अपील की। |सभी सपा कार्यकर्ताओं व सपा नेताओं ने एकजुट होकर मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर केक काटकर खुशी का इजहार किया।
विचार गोष्ठी को वरिष्ठ सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट,विधानसभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान,सपा के पूर्व जिला महासचिव अब्दुल्ला राणा,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसारआढ़ती,प्रधानजगपाल सिंह गुज्जर,संदीप धनगर,युव सपा नेता डॉ इसरार अल्वी, अरशद मलिक,काजी फसीहअख्तर,गुफरान तेवड़ा,सलमान त्यागी,विक्रांत सिंह,सुजात राना जनार्दन विश्वकर्मा ने भी सम्बोधित किया ।
इस दौरान सपा नेता अमरनाथपाल,सावन,कुमार एडवोकेट,मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा,दिलशाद क़ुरैशी,दर्शन सिंह,लोकेश कश्यप,सभासद विकल्प जैन,सलीम अंसारी,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष नूर हसन सलमानी,यूसुफ गौर एडवोकेट,साकिब अंसारी,नदीम राणा मुखिया,हिमांशु शर्मा,वसीम राणा,शाहजेब सिद्दीकी, टीटू पाल रमन,शहजाद चीकू,रहीस क़ुरैशी,हसीब राणा,कौशल कुमार,अमितशील आदि शामिल थे ।