राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने की पार्टी के 10 प्रकोष्ठों के साथ बैठक

विजय शंकर 

पटना । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आज जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी के कुल 10 प्रकोष्ठों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा के साथ ही विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, ललन सर्राफ, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चंदन कुमार सिंह, परमहंस कुमार, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप एवं मनीष बरियार मौजूद रहे। वहीं, आज की बैठक में जो प्रकोष्ठ शामिल हुए, वे हैं – व्यावसायिक प्रकोष्ठ, ट्रेडर्स प्रकोष्ठ, उद्योग प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, किसान प्रकोष्ठ, जलश्रमिक प्रकोष्ठ, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ, खेल-कूद प्रकोष्ठ, सेवादल प्रकोष्ठ एवं विधि प्रकोष्ठ।

बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सभी प्रकोष्ठों से कहा कि अगर वे दल के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय देना चाहते हैं तो कोरोना को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करें और टीकाकरण को गति देने के लिए पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि संगठन की सफलता इसमें है कि सभी के बीच काम का बंटवारा हो और सब अपने हिस्से का काम अपना सौ प्रतिशत देकर पूरा करें। कोरोना से लड़ाई में आपकी सेवाभावना सबसे बड़ा हथियार है। इस कठिन समय में एकजुट होकर की गई जनता की सेवा न केवल आपको संतुष्टि देगी बल्कि इससे संगठन को भी नैतिक बल मिलेगा।

श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कोरोना काल में एक से बढ़कर एक निर्णय लिए गए हैं। जरूरत इस बात की है कि इसकी जानकारी नीचे तक हो। इसके लिए न केवल संगठन को सभी स्तरों पर तत्पर रहना होगा बल्कि सोशल मीडिया का भी कारगर उपयोग जरूरी होगा। उन्होंने सभी प्रकोष्ठों को निर्देश दिया कि पार्टी के इस अभियान की सफलता के लिए अधिक से अधिक महिलाओं और युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करें।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि टीकाकरण में तेजी लाकर ही कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं प्रकोष्ठों के साथ चरणबद्ध तरीके से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में व्यावसायिक प्रकोष्ठ की ओर से उत्तर बिहार के अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद तथा दक्षिण बिहार के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार विभूति, ट्रेडर्स प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, उद्योग प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद, शिक्षा प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कन्हैया सिंह, किसान प्रकोष्ठ की ओर से उत्तर बिहार के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, दक्षिण बिहार के अध्यक्ष नन्दकिशोर कुशवाहा तथा प्रकोष्ठ के प्रभारी मनोज कुमार, जलश्रमिक प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सुनील भारती, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुमार विमलेन्दु, खेल-कूद प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, सेवादल प्रकोष्ठ की ओर से उत्तर बिहार के अध्यक्ष सर्वजीत कुशवाहा उर्फ पप्पू कुशवाहा, दक्षिण बिहार के अध्यक्ष सन्नी पटेल तथा प्रकोष्ठ के प्रभारी धीरज पांडेय एवं विधि प्रकोष्ठ की ओर से सुभाष प्रसाद सिंह मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *