दो पहिया वाहन को पैदल चला कर किया प्रदर्शन

विजय शंकर

पटना । पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में जाप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, और अपने बाइक को पैदल चलाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गांधी मैदान सुभाष चन्द्र बोष गोलम्बर से शुरू हुई मोटरसाइकिल पैदल मार्च डांकबंगला तक जाना था लेकिन प्रशासन ने मार्च को होटल मौर्या के पास जे पी गोलम्बर पर ही रोक दिया। नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप अपने निजी दुपहिया वाहनों को आग के हवाले किया। विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें बीते दिन 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर होने के कगार पर है। इससे आम जनता में आक्रोश हैं। जन अधिकार पार्टी गांव गांव में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी

जाप महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इस वजह से चावल, दाल, आटा, तेल, दवाइयां, सब्जियों सहित रोजमर्रा की जरूरतों की सभी वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है।

जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने मोटरसाइकिल पैदल आक्रोश मार्च को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उधोगपतियों के मुनाफे के लिए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को बढ़ा रही हैं। जबतक सरकार को बढ़ी हुई कीमतों को वापस नहीं लेगी तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। जाप के द्वारा आयोजित इस आक्रोश मार्च में अरुण सिंह नीतिश सिंह, दिलीप कुमार, यादव नवल किशोर यादव, शिवनाथ प्रसाद यादव, मनोज कुमार , चंदन कुमार, भाई बिनय यादव,सन्नी यादव,सुधीर कमल,बिट्टू कुमार,रमेश राम, मुकेश सुरेश प्रसाद महेश यादव उत्कर्ष कुमार सिंह उत्पल कुमार सिंह कमलेश कुमार यादव दीपांकर कुमार शशांक कुमार मोनू आदित्य मिश्रा विकास कुमार बंसी नागेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल हुए

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *