विजय शंकर
अपने पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को उसके गौरवशाली अतीत के अनुरूप सौंदर्यीकरण करने के लिए कृत संकल्पित है। भगवान श्री राम की नगरी का शीघ्र ही कायाकल्प होगा।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज अयोध्या के सम्यक विकास की विविध योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अयोध्या के विकास से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। श्री यादव ने कहा कि अयोध्या शीघ्र ही वैश्विक पटल पर अपनी गौरवशाली परंपरा के साथ विशिष्ट पहचान प्राप्त करेगा।
श्री यादव ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश और माननीय प्रधानमंत्री जी की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है कि भगवान श्री राम की जन्मस्थली में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का तीव्र गति से निर्माण कार्य चल रहा है।