बिहार ब्यूरो
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान मे एक बैठक प्रयाग नगर, नहर रोड कोईरी टोला मे संपन्न हुई । बैठक मे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पटना नगर निगम द्वारा कुङा एवं गार्वेज टैक्स मे अप्रत्याशीत बृद्धि के विरोध में 3 जुलाई को पटना नगर निगम सिटी अंचल मीना बाजार के गेट पर बिरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कुङा टैक्स वापस करने के लिऐ वाध्य किया जाएगा । साथ ही साथ 5 जुलाई को राजद की स्थापनि दिवस मनाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता राजद नेता वसिउद्दीन अहमद तथा संचालन उमेश पंडित ने किया। बैठक में प्रदीप मेहता,पूर्व पार्षद,श्रवण मेहता,शकुन्तला प्रजापति,वासुदेव पंकज, मुन्ना खां,अजीत कुशवाहा,दधिची मौर्य,नैयर कमाल,अरूण स्वर्णकार,रंजीत कुमार,रोहीत कुमार,सुरेश मेहता आदि लोग सामिल हुए।