पुलिस ने कहा-पुरानी रंजिश के कारण हुई घटना, जख्मी रेफर
पटना । बक्सर जिले में आपसी रंजिश में मंगोलपुर गांव गोलियों की आवाज से दहल उठा। एक हमलावर ने दो लोगों को खदेड़ कर गोली मार दी । घायल बजरंगी सिंह (35) पिता दरोगा सिंह व रंजन सिंह (25) पिता हरिवंश सिंह को उपचार के लिए सदर अस्पताल बक्सर लाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है । घटना गुरुवार की सुबह की है। यह इलाका इटाढ़ी थाना के अंतर्गत आता है।
इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी गोरख राम नगर थाने की टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। घायलों से पूछताछ की। मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा यह आपसी रंजिश का परिणाम है। अभी हमलावरों के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। वहीं ग्रामीण सूत्रों की माने तो घटना गांव से दूर ढेलहवा बाबा स्थान के पास हुई। एक व्यक्ति ने फिल्मी अंदाज में इन दोनों को दौड़ाकर गोली मार दी। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार एक को दो गोली लगी है। दूसरे को छह लगी है । गोली चलाने वाला कौन था , इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिली है ।