बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद पीएमसीएच अस्पताल में इलाजरत अर्धविक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी एम्बुलेंस चालक संजय दास को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। धनबाद सिटी एसपी आर राम कुमार ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि दुष्कर्म की घटना के प्रकाश में आने के उपरांत सत्यापन के लिए जिला पुलिस महिला कोषांग की काउंसलर सह अधिवक्ता लोपा मुंद्रा को पीड़िता से पूछताछ के लिए पीएमसीएच भेजा गया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि एम्बुलेंस चालक संजय दास ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इसके उपरांत सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के नेतृत्व में सरायढेला थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने आरोपी की तलाश में छापामारी शुरू की गई। उक्त आरोपी भूली स्थित अपने एक दोस्त के यहां छिपे होने की सूचना पर छापेमारी की गई। उक्त आरोपी पुलिस को देख अपनी एम्बुलेंस संख्या- जेएच10 एयू /0540 वाहन से भागने के क्रम में पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया है।