चंड़ीगढ़ : 22 जुलाई से किसानों के संसद विरोध मार्च को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है । एसकेएम द्वारा मार्च में शामिल वाले किसानों को आईडी कार्ड जारी किया जाएगा । क्रांतिकारी किसान संघ की महिला किसानों की विशाल टुकड़ी सिंघू सीमा पर शामिल हुई । हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर राजद्रोह का आरोप लगाने के विरोध में 17 जुलाई को सिरसा में महापंचायत का आयोजन; भारी संख्या में लोगों के जुड़ने की उम्मीद है । 

एसकेएम ने चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बाबा लाभ सिंह की अवैध हिरासत की निंदा की; किसान आंदोलन के समर्थन में मटका चौक पर बाबा कई महीनों से धरने पर बैठे थे;जिसके बाद किसानों के दबाव में रात 11 बजे बाबा को छोड़ा गया । 

बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चारुनी, हन्नान मोल्ला, जगजीत सिंह दल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहन, शिवकुमार शर्मा ‘कक्काजी’, युद्धवीर सिंह, योगेंद्र यादव ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा नेता द्वारा दुर्व्यवहार के विरोध में 18 जुलाई को रोहतक में महिला महापंचायत की घोषणा की गयी है । युवा किसानों ने भी बरनाला में राज्य सम्मेलन की घोषणा की है । प्रख्यात अर्थशास्त्री रणजीत सिंह घुम्मन ने टिकरी सीमा का दौरा किया और किसानों को संबोधित किया, किसान आंदोलन को समर्थन व्यक्त किया । 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *