बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : बीसीसीएल एरिया- 5 के मोदीडीह कोलियरी क्षेत्र की तेतुलमुड़ी मौजा में कोयला उत्खनन करने आई हिलटाप हाई राइज आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप कार्यालय जाने के लिए रास्ता बनाने के दौरान जमकर बवाल हुआ। बाइस बारह बस्ती से करीब एक किलोमीटर दूर तीन मुहनियां के पास रैयतों और एक अन्य गुट के बीच झड़प हो गई। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है। तेतुलमुड़ी मौजा में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन किया जाना है। इसके लिए हिल टाप हाई राइज कंपनी को कार्यादेश मिला है। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास समेत अन्य मुद्दों को लेकर तेतुलमुड़ी के रैयतों के साथ बीसीसीएल प्रबंधन की हुई वार्ता के बाद रास्ता बनाने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी ने मशीन उतारा। काफी संख्या में रैयत भी वहां पहुंचे और अपनी देखरेख में काम शुरू करवाया। 30 की संख्या में दो पहिया वाहनों पर सवार होकर लोग पहुंचे। रैयतों के साथ समर्थकों की मारपीट शुरू कर दी गई। पुलिस ने की पूछताछइस बीच दो राउंड हवाई फायरिंग की भी बात कही जा रही है, जिससे इलाके में भगदड़ हो गई। भागने के दौरान असामाजिक तत्वों ने जंगल में हथियार फेंक दिए। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले वहां से जा चुके थे। धनबाद एएसपी मनोज स्वर्गियारी, निरीक्षक वीर कुमार के अलावा लोयाबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने कार्यस्थल का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की।