मरने वाले अधिकतर लोग बिहार के, नीतीश कुमार ने की मृतक के परिवार को 2-2 लाख देने की घोषणा
उत्तर प्रदेश व बिहार ब्यूरो
बाराबंकी/ पटना : अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत, 19 गंभीर रूप घायल हो गए । देर रात भीषण सड़क हादसे में सड़क किनारे खड़ी एक खराब डबल डेकर बस में एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे 18 यात्रियों की ददर्दनाक मौत हो गई । मरने वाले अधिकतर लोग बिहार के थे क्योकि बस बिहार ही जा रही थी । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर संवेदना जताई है और सभी मृतक के परिवार को 2-2 लाख अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
पुलिस के मुताबिक ट्रक ट्रेलर लखनऊ की तरफ से आ रहा था. खराब खड़ी बस में उसकी भिड़ंत से अंदर मौजूद लोगों के साथ ही बाहर सो रहे लोग भी उसकी चपेट में आ गए । 19 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं । सभी को इलाज के लिए पहले सीएचसी भेजा गया । प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया । गंभीर यात्रियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। यह दर्दनाक हादसा अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर मौजूद कल्याणी नदी के पुल पर हुआ ।
जानकारी के अनुसार बिहार जा रही बस का मंगलवार रात करीब नौ बजे एक्सल टूटने पर ड्राइवर ने उसे कल्याणी पुल के पास खड़ी कर दिया और मैकेनिक की तलाश में चला गया। इसके बाद यात्री बस के नीचे, आसपास लेट गए थे। करीब 12 बजे पीछे से ट्रक के टक्कर मारने से बस सो रहे यात्रियों को रौंदते हुए करीब 15 मीटर तक आगे बढ़ गई। हादसे में 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की जिला अस्पताल में ले जाते समय और एक की उपचार के दौरान में मौत हो गई ।
मृतकों के नाम
सुरेश यादव, भोपा, धेलाद, मधेपुरा
इंदल महतो, खोया, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी
सिकन्दर मुखिया, जल सीमा, राजा सोनबरसा, सहरसा
मोनू साहनी, खोपा, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी
जगदीश साहनी, खोपा, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी
जय बहादुर साहनी, गुलरिया, सीभर
बैजनाथ राम, चांद पीपर, किशुनपुर, सुपौल
बलराम मंडल पता उपरोक्त
घायलों की सूची
मिथलेश, बाबूलाल, सुरेश, शम्भू साहनी,
जोगेंदर, मन्दर स्वामी, मोन्टू कुमार, पिंटू,
बाला साहनी, मिश्री लाल, नरेश, सोनू,
रेनू और संतोष गंभीर रूप से घायल हैं।