देवेंद्र

चिरकुंडा-(धनबाद) : भाजपा चिरकुंडा मंडल की प्रथम कार्यसमिति की बैठक बुधवार को चिरकुंडा के सेलिब्रेशन विवाह मंडप में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता समेत जिला और राज्य के कई नेता मौजूद थे। बैठक में संगठन विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही केंद्र के कई कल्याणकारी योजनाओं को कैसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए इस पर भी चर्चा की गई। मौके पर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि राज्य की सरकार महिला विरोधी और किसान विरोधी सरकार है। इस सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग के अलावा भ्रष्टाचार फलफूल रहा है। आगे सड़क से सदन तक सरकार के विरोध में आंदोलन की रणनीति तैयार है। हम हर हाल में इस सरकार से मुकाबले के लिये तैयार है। बैठक में गणेश मिश्रा, नप अध्यक्ष डब्लू ,अनिल यादव, बापी सेनगुप्ता, जगन्नाथ सिंह, अभिमन्यु कुमार, संजय गुप्ता, अभिषेक दास, संदीप सत्यम, राजीव यादव, मून विलियम, पप्पू सिंह, गोपाल सिंह, बुलन, अजय, तुलसी विश्वकर्मा, रीना चक्रवर्ती, दीपा दास, अरविंद सिन्हा, जेपी सिंह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *