कोलम्बो । कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज़ के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया । इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की यह सीरीज़ भी 2-1 से अपने नाम कर ली । श्रीलंका ने दो साल बाद कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है । आज का मैच वनिन्दु हसरंगा के नाम रहा क्योंकि आज हसरंगा का जन्मदिन है. । उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 9 रन देकर चार विकेट चटकाए और फिर 14 रनों की नाबाद पारी भी खेली । श्रीलंका ने इससे पहले 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीती थी ।.
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत की तरफ से संदीप वॉरियर अपने टी-20 करियर का डेब्यू कर रहे थे । भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन बनाए थे ।. इसके जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया । टी20 इंटरनेशनल में पहली बार श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ सीरीज़ जीती है । श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली ।