बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी अपना पांच दिवसीय दौरा समाप्त कर आज कोलकाता लौट चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने कहा कि उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की, उनका दौरा सफल रहा है। ममता बनर्जी ने दौरे के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। कई विरोधी दल के नेताओं से भी मुलाकात की, लेकिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात नहीं हो पाई। शुक्रवार शाम वह कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंची। वहां उनके समर्थक बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने मीडिया से बात नहीं की।
हालांकि ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी शरद पवार से बात हुई है। अगली बार उनसे मुलाकात करूंगी। कोरोना की वजह से कई नेताओं से मुलाकात नहीं हो पाई। मैं हर दो महीने पर दिल्ली आऊंगी। ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता पर जोड़ देते हुए कहा कि हमारा नारा है, “लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ”। बता दें कि ममता बनर्जी 26 जुलाई को दिल्ली पहुंची थीं।