देश ने मनाया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’
विजय शंकर
पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आज 14 अगस्त को बिहार सहित पूरे देश ने ” विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया। इस मौके पर देश के लिए जान देने वाले वीरों को याद किया गया। विभाजन के उपरांत फैले नफरत और हिंसा की आग में लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि यह दिवस देशवासियों को हमेशा याद दिलाएगा कि विभाजन के क्या दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं। यह दिवस हर वर्ष उन लोगों की याद दिलाता है, जिन्हें अपना गांव, अपना शहर और मिट्टी को छोड़ कर विस्थापित होना पड़ा। 14 अगस्त हर बार हमें एकजुट रहकर अखंड भारत के लिए प्रेरित करता रहेगा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व मंत्री एवं पटना साहिब के विधायक श्री यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में देश पूरी तरह सुरक्षित और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर है। भारत का सिर वैश्विक पटल पर ऊंचा है, क्योंकि हमने आवश्यकता पड़ने पर सब की मदद की है।