जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूटा ,एन डी आर एफ की टीम ने संभाली कमान।
मनीष कुमार
munger : मुंगेर में लगातार गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है,खतरे के निशान से ऊपर वह रहा है गंगा का पानी । जिले के चारो ओर पानी ही पानी का नजारा है और लगभग 80 से 90 पंचायत के गांव में वाढ का पानी घुस गया है । जिला मुख्यालय से सम्पर्क उन पंचायतों का टूट गया है और एन डी आर ए की टीम ने कमान संभाल ली है ।
लगभग चार पांच दिनों से मुंगेर में गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है जिस कारण जिले के लगभग 80 से 90 पंचायत के गांव में घुसा वाढ का पानी ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रह है,इधर जिला प्रशासन के द्वारा वाढ से घिरे गांव से ग्रामीणों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर लाया जाए रहा है ,इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एन डी आर एफ की टीम लगातार अपनी जान जोखिम में डाल कर ग्रामीणों को वाढ प्रभावित जगहों से निकाल कर जिला प्रशासन द्वारा वाढ कैम्प में पंहुचा रहे है । एन डी आर एफ के कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में जिले के वाढ प्रभावित गांव कुतलुपुर दियारा,जाफर दियारा,जमीन डिग्री,साहेब दियारा, टीटीनहिया, भेलवा दियारा,टिकरामपुर, झौवा बहियार,हरिनमार, तारापुर दियारा,और भी जिले के तमाम पंचायत के ग्रामीणों को लगातार जिला प्रशासन और एन डी आर एफ की टीम ग्रामीणों को वाढ प्रभावित जगहों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा रहे है।
इधर जिलाधिकारी नवीन कुमार वाढ प्रभावित इलाकों पर पैनी नजर रखे हुए है खुद अपने से वाढ के इलाकों में जाकर लोगो से अपील कर उन्हें वहा से निकाल रहे है बाहर।
जिले के भागलपुर जाने बाली सड़क मार्ग NH 80 पर गंगा का पानी काफी चढ़ गया है,जिस कारण अबजाहि ठप है वही जिले के खड़गपुर और तारापुर जाने बाली सड़क भी पूरी तरह वाढ के पानी घिर कर जगह जगह सड़क डूब चुका है ।जिला प्रशासन लगातार अपने प्रयास से लोगो को कहने पीने की समान मुहैया करा रही है मगर जंहा ज्यादा पानी है वहा थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है ग्रामीणों को।
एन डी आर एफ के कमांडेंट संतोष कुमार ने कहा हमलोग और हमारी टीम लगातार रेस्क्यू कर लोगो को हर सम्भव मदद कर रहे है।