अगर सरकार जमीन मुहैया कराये तो प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान बनेगा : सम्राट चौधरी
बिहार ब्यूरो
पटना । भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति सभागार में बिहार के नाम रौशन करने वाले एवं विभिन्न खेलों के क्षेत्र से 51 उदयीमान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद , भू-राजस्व मंत्री राम सूरत राय एवं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया एवं स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।
मौके पर उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार खेल के समुचित विकास एवं खिलाड़ियों के हित में कार्य करने के लिये भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ दृढ़ संकल्पित है । उन्होंने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू की प्रशंसा की । विभिन्न खेल क्षेत्र से 51 खिलाड़ियों को तराश कर सम्मान देने का कार्य जो किया है वह प्रशंसनीय है ।
भू -राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि खेल में समुचित विकास खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म दिलाने के लिए क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव तत्पर रहता है , हम पूरी टीम को साधुवाद देते है । हमारे राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है मगर उसे तराशने एवं ग्रामीण खेलों का बढ़ावा देने की जरुरत है । पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पंचायत स्तर पर खेल का आयोजन होना चाहिए जिससे की सही प्रतिभा निकल सकें अगर सरकार मुझे जमीन मुहैया कराये तो मै बिहार के सभी पंचायतों में खेल के मैदान का निर्माण करा सकता हूँ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने की । मंच संचालन डॉ. रितेश कुमार , स्वागत भाषण बिरेन्द्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक राजेश यादव जी ने किया।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में फिल्ड सम्मान रेयान अहमद चेस गौरव सम्मान, ममता कुमारी कैरम गौरव सम्मान, सोनाली कुमारी योगा स्मृति सम्मान, प्रशांत कुमार योगा स्मृति सम्मान, धर्मयुग कुमार ताइक्वॉन्डो स्मृति सम्मान, मुन्ना कुमार ताइक्वॉन्डो स्मृति सम्मान, राहुल कुमार रोल बॉल स्मृति सम्मान, मनीषा कुमारी रोल बॉल स्मृति सम्मान, अनिकेत कुमार बेस बॉल स्मृति सम्मान, सिवांस कुमार हॉकी स्मृति सम्मान, निकिता सिन्हा पेंचक सिलट स्मृति सम्मान, आकाश कुमार कराटे स्मृति सम्मान, सौरव कुमार रोलर स्केट स्मृति सम्मान, अंशु कराटे स्मृति सम्मान, अनुराग कुमार अर्निस स्मृति सम्मान, संभावी कराटे स्मृति सम्मान, आयुष राज कब्बडी स्मृति सम्मान, अजय कुमार शूटिंग स्मृति सम्मान, पवन कुमार क्रिकेट कोच स्मृति सम्मान, ख़ुशी कुमारी कब्बडी स्मृति सम्मान, लक्ष्मीनारायण सिंह कब्बडी स्मृति सम्मान, स्वेता शाही रग्बी स्मृति सम्मान, जयप्रकाश शर्मा कैरम स्मृति सम्मान, संटू महाराज बॉल बैटमिन्टन स्मृति सम्मान, प्रिय सिंह बॉल बैटमिन्टन स्मृति सम्मान, अभिषेक कुमार मालखम स्मृति सम्मान, लक्ष्मी कुमार मालखम स्मृति सम्मान, ओम प्रकाश रेसलिंग स्मृति सम्मान, रौनक कुमार बॉडीबिल्डिंग स्मृति सम्मान, प्रीति प्रिया क्रिकेट स्मृति सम्मान, रंजन रॉय सॉफ्टबॉल क्रिकेट स्मृति सम्मान, नेहा शर्मा सॉफ्टबॉल क्रिकेट स्मृति सम्मान, मधु कुमारी बौल्स स्पोर्ट्स स्मृति सम्मान, आरती कुमारी सेपक टकरा स्मृति सम्मान, अभिनव राज सेपक टकरा स्मृति सम्मान, होसियार सिंह सागर सॉफ्ट टेनिस स्मृति सम्मान, सुषमा कुमारी सर्किल कब्बडी स्मृति सम्मान, जान्हवी कुमारी स्क्वाय मार्शल आर्ट्स स्मृति सम्मान, अक्षय कुमार थ्रो बॉल स्मृति सम्मान, ज्योति कुमारी थ्रो बॉल स्मृति सम्मान, कृष्णा पटेल क्रिकेट प्रशिक्षक स्मृति सम्मान, संतोष कुमार तिवारी क्रिकेट आयोजक स्मृति सम्मान, प्रिया कुमारी जुडो स्मृति सम्मान, संतोष कुमार क्रिकेट कोच स्मृति सम्मान, वंदना कुमारी बॉल बैटमिन्टन स्मृति सम्मान, विकलांग खिलाडी कृष्णा कन्हैया अनफिल्ड फुटबॉल स्मृति सम्मान, यश उत्कर्ष पारा नेशनल गेम्स स्मृति सम्मान, हर्ष कुमार पारा नेशनल गेम्स स्मृति सम्मान, असद अंसारी योगा स्मृति सम्मान, आयुष कुमार पारा नेशनल गेम्स स्मृति सम्मान, हरी मोहन सिंह स्टेट पारा गेम्स स्मृति सम्मान शामिल है।