बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में माओवादियों ने पोस्टर लगाकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता को उड़ाने की धमकी दी है।
स्वतंत्रता दिवस पर भी इसी तरह के पोस्टर मिले थे। अब दो दिन के बाद मंगलवार को फिर पुरुलिया में माओवादी पोस्टर मिले हैं। इस पोस्टर में सीधे-सीधे तृणमूल नेताओं को धमकी दी गई है। कहा है यदि वे पार्टी नहीं छोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 15 अगस्त को भी पुरुलिया के अयोध्या पहाड़ इलाके में मिले माओवादियों के पोस्टर में महिलाओं पर अत्याचार सहित कई मुद्दे उठाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जगह-जगह पर काले झंडे लगाये गए थे। ग्रामीणों ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। लंबे समय के बाद माओवादी अब जंगलमहल इलाके में नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से लगातार फिर से माओवादी पोस्टर मिलने लगे हैं उससे इलाके में दहशत का वातावरण है। पुलिस प्रशासन ने पोस्टर हटाकर जांच शुरू कर दी है।
पोस्टर लाल स्याही से लिखा गया है। इसके नीचे भाकपा (माओवादी) लिखा हुआ है। इस पोस्टर में लिखा हुआ है कि तृणमूल नेताओं को अविलंब पार्टी छोड़नी होगी, अन्यथा उन्हें कठोर सजा दी जाएगी। इस पोस्टर को किसने और क्यों लगाया इसके बारे में जांच शुरू कर दी गई है।