बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया है कि आगामी 26 अगस्त को अफगानिस्तान के मुद्दे को लेकर केंद्र द्वारा प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक में उनकी पार्टी शामिल होगी। राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में बिगड़े हालात को लेकर केंद्र सरकार ने जो सर्वदलीय बैठक 26 अगस्त को बुलाई है उसमें पार्टी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। वर्चुअल जरिए से बैठक होनी है इसलिए इसमें शामिल होकर पार्टी के प्रतिनिधि अपनी राय जाहिर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में फंसे राज्य के लोगों को वापस लौटाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है और आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान में फंसे लोगों को वापस लौटाने के लिए काम कर रहा है और राज्य सरकार बंगाल के निवासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित लौटाने के लिए संपर्क में है।
उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। उसके बाद से वहां हालात अराजकता भरे हैं और लोग किसी भी तरह से अपने अपने देश लौटने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। उस दिन के बाद से ही भारतीय वायुसेना का विमान लगातार वहां से भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट रहा है। रविवार की रात को भी देश के बाकी हिस्सों के नागरिकों के साथ बंगाल के दो लोग भी वापस लौटे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि राज्य के जिस किसी हिस्से से भी लोग अफगानिस्तान में फंसे हैं उसकी पूरी जानकारी एकत्रित कर सचिवालय को भेजी जाए जहां से केंद्रीय विदेश मंत्रालय को भेजी जाएगी। ऐसा लगातार किया जा रहा है।