विजय शंकर
पटना । जीतन राम मांझी के निर्देश पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सभी कार्यकर्ता संगठन विस्तार के लिए तत्यपर है इसको लेकर हम के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री की अध्यक्षता में प्रदेश सचिव की बैठक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पटना आवास पर हुई । पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर बुलाई गई बैठक मे प्रदेश सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा हुई।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आज की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री की अध्यक्षता में हुई । पार्टी संगठन में प्रदेश सचिवों का एक महत्वपूर्ण अहम भूमिका होती है। प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा विशेष चर्चा की गई । बैठक में प्रदेश सचिव के द्वारा जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष के साथ बेहतर तालमेल कर पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर विशेष रुप से दिशा निर्देश दिए गए ताकि संगठन को और मजबूत किया जा सके ।
प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने कहा कि सरकार में हमारी पार्टी की अहम भूमिका है । हमारे कार्यकर्ता पार्टी संगठन की मजबूती में दिन-रात कार्य कर रहे हैं । जन समस्याओं को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी से मिले और जनता की समस्याओं को दूर करें। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बात निश्चित तौर पर पदाधिकारी सुनेंगे और समस्याओं का समाधान भी करेंगे । यदि हमारे कार्यकर्ताओं की अनदेखी पदाधिकारियों द्वारा होती है तो उसे हमारी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व टिकारी से विधायक डॉ अनिल कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री जी की अध्यक्षता में संगठन की मजबूती को लेकर बुलाई गई थी । पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी नेतृत्व श्री जीतन राम मांझी काफी गंभीर है । अब पार्टी संगठन में काम नहीं करने वाले लोगों की जगह पार्टी पुराने और नए लोगों को संगठन की जवाबदेही देगी।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के विचारों के मानने वाले हमारे पार्टी के कार्यकर्ता नेक और ईमानदार हैं। पार्टी में हर सभी को बराबर का सम्मान है । पार्टी की मजबूती तभी संभव होगी जब हम एक-एक कार्यकर्ता जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक हम पार्टी से लोगों को जोड़ेंगे पूर्व मुख्यमंत्री व हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री काल में जनहित में लिए गए 34 निर्णयों को लागू कराना हमारी पार्टी के एजेंडे में है। उन 34 निर्णय को जब हम जनता के बीच लेकर जाएंगे निश्चित तौर पर आने वाला समय में सरकार हमारी होगी।
संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विधायक डॉ अनिल कुमार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नेश पटेल, साधना देवी,चंद्रभूषण प्रसाद सिंह उर्फ चंद्रभूषण कुशवाहा, एम एस हैदर राईन, रामविलास प्रसाद, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रमेश प्रसाद सिंह उर्फ राणा, महेंद्र सदा,अनिल रजक, ईं मो० सैफुद्दीन अनिल कुमार, श्रीमती आशा किरण, देव मुनि सिंह कुशवाहा, श्याम कुमार सिंह सुमन, आशुतोष राणा, तुलसी देवी योगेंद्र उरांव, कैप्टन मो ताहिर बैठक में मौजूद थे।
अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर जिलों में संगठन के कार्य प्रगति को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बैठक करेंगे । प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अगली बैठक जल्द ही जिला संगठन प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों के साथ होगी। जिसकी तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।